श्री हनुमान द्वादश नाम स्तोत्र | Hanuman Dwadash Naam Stotram |


श्री हनुमान द्वादश नाम स्तोत्र 


श्री हनुमान द्वादश नाम स्तोत्र | Hanuman Dwadash Naam Stotram |
श्री हनुमान द्वादश नाम स्तोत्र 

हनुमानजी के शक्तिशाली और प्रिय बारह नाम 
जिसका प्रतिदिन सुबह सुबह पाठ करने से 
पूरा दिन अच्छा बीतता है और सभी कार्य सिद्ध हो जाते है | 
आकस्मिक मृत्यु का भय नहीं रहता | 
खासकर यात्रा करने से पहले इन नामो का पाठ करने से यात्रा सफल होती है | 


श्री आञ्जनेय द्वादश नाम स्तोत्र 
ॐ हनूमानऽञ्जनासूनुः वायुपुत्रो महाबलः | 
रामेष्टः फल्गुणसखः पिङ्गाक्षोऽमितविक्रमः || 


उदधिक्रमणश्चैव सीताशोकविनाशकः | 
लक्ष्मण प्राणदाताश्च दशग्रीवस्य दर्पहा || 


द्वादशैतानि नामानि कपीन्द्रस्य महात्मनः | 
स्वापकाले पठेन्नित्यं यात्राकाले विशेषतः || 
तस्यमृत्यु भयंनास्ति सर्वत्र विजयी भवेत् || 

|| अस्तु || 

karmkandbyanandpathak

नमस्ते मेरा नाम आनंद कुमार हर्षद भाई पाठक है । मैंने संस्कृत पाठशाला में अभ्यास कर (B.A-M.A) शास्त्री - आचार्य की पदवी प्राप्त की हुईं है । ।। मेरा परिचय ।। आनंद पाठक (आचार्य) ( साहित्याचार्य ) ब्रह्मरत्न अवार्ड विजेता (2015) B.a-M.a ( शास्त्री - आचार्य ) कर्मकांड भूषण - कर्मकांड विशारद ज्योतिष भूषण - ज्योतिष विशारद

Post a Comment

Previous Post Next Post