खंडित श्रीयंत्र क्या घर में रख सकते है ? Khandit Shri Yantra |

 

खंडित श्रीयंत्र क्या घर में रख सकते है ?

खंडित श्रीयंत्र क्या घर में रख सकते है ?



श्री यन्त्र खंडित है तो क्या करे ?


क्या आपके पास टुटा हुआ श्रीयंत्र है ?
क्या आपका श्रीयंत्र ख़राब हो गया है ?

 

श्रीयंत्र टूट जाए तो  क्या करना चाहिये ? 

श्रीचक्र यदि नष्ट हो जाय तब प्रायश्चित करना चाहिये | 

यन्त्र दग्ध हो जाये, टूट - फूट जाय या चोर द्वारा चुरा लिया जाय तो साधक एक दिन उपवास रखकर एक लाख जप करे | 

जप का दशांश हवन और हवन का दशांश तर्पण करे |

 तब भक्त्तिपूर्वक गुरुदेव को सन्तुष्ट करके ब्राह्मणभोजन करावे | 

कुछ लोग एक लाख के बदले दश हजार जप ही मानते हैं | 

किसी यन्त्र के लुप्त चिह्न, फूट जाने या भग्न होने पर यन्त्र को गंगादि नदियों के जल में, तीर्थ या सागर में विसर्जित कर दे | 

ऐसा न करने से साधक की मृत्यु हो जाती है | 

उसे विविध दुःख उठाने पड़ते हैं | सभी यन्त्रों के सम्बन्ध में यही नियम लागू है | 


|| अस्तु || 

karmkandbyanandpathak

नमस्ते मेरा नाम आनंद कुमार हर्षद भाई पाठक है । मैंने संस्कृत पाठशाला में अभ्यास कर (B.A-M.A) शास्त्री - आचार्य की पदवी प्राप्त की हुईं है । ।। मेरा परिचय ।। आनंद पाठक (आचार्य) ( साहित्याचार्य ) ब्रह्मरत्न अवार्ड विजेता (2015) B.a-M.a ( शास्त्री - आचार्य ) कर्मकांड भूषण - कर्मकांड विशारद ज्योतिष भूषण - ज्योतिष विशारद

Post a Comment

Previous Post Next Post