श्रीयन्त्रपादोदकमाहात्म्य | Shri Yantra Paadodakam |

 

श्रीयन्त्रपादोदकमाहात्म्य 

 श्रीयन्त्रपादोदकमाहात्म्य


 गंगा, पुष्कर, नर्मदा, यमुना, गोदावरी, गोमती, हरिद्वार,

प्रयाग, बदरिकाश्रम, वाराणसी, सिन्धु, रेवा,

सेतुबन्ध,

सरस्वती आदि जितने भी तीर्थ पृथ्वी पर हैं, 

उन सबके स्नान से सहस्त्र कोटि गुना फल श्रीचक्रपादोदक के सेवन से मिलता है |

|| अस्तु ||

karmkandbyanandpathak

नमस्ते मेरा नाम आनंद कुमार हर्षद भाई पाठक है । मैंने संस्कृत पाठशाला में अभ्यास कर (B.A-M.A) शास्त्री - आचार्य की पदवी प्राप्त की हुईं है । ।। मेरा परिचय ।। आनंद पाठक (आचार्य) ( साहित्याचार्य ) ब्रह्मरत्न अवार्ड विजेता (2015) B.a-M.a ( शास्त्री - आचार्य ) कर्मकांड भूषण - कर्मकांड विशारद ज्योतिष भूषण - ज्योतिष विशारद

Post a Comment

Previous Post Next Post