भगवान् शिव के 12 नाम | Shiv 12 Naam |

 

भगवान् शिव के 12 नाम

भगवान् शिव के 12 नाम


भगवान् शिवजी को प्रसन्न करना है तो 
अवश्य नित्य इन बारह नामो का स्मरण कर दिन का आरम्भ करे | 
ना केवल स्मरण अपितु इन्ही नामो से एक एक नाम बोलकर शिवजी के उपर 
बिल्वपत्र - पुष्प - और काले तिल चढ़ा सकते है | 
और यह नामो से अभिषेक भी कर सकते है | 
उसमे भी शिवरात्रि को इन नामो का स्मरण और पूजन विशेष फलदायी है | 

१ - ॐ शिवाय नमः | 
२ - ॐ रुद्राय नमः | 
३ - ॐ पशुपतये नमः | 
४ -ॐ नीलकण्ठाय नमः | 
५ - ॐ महेश्वराय नमः | 
६ - ॐ हरिकेशाय नमः | 
७ - ॐ विरूपाक्षाय नमः | 
८ - ॐ पिनाकिने नमः | 
९ - ॐ त्रिपुरान्तकाय नमः | 
१० - ॐ शम्भवे नमः | 
११ - ॐ शूलिने नमः | 
१२ - ॐ महादेवाय नमः || 


इन नामो से भगवान् शिव का नित्य स्मरण करे | 

|| शिव १२ नाम समाप्ता || 
karmkandbyanandpathak

नमस्ते मेरा नाम आनंद कुमार हर्षद भाई पाठक है । मैंने संस्कृत पाठशाला में अभ्यास कर (B.A-M.A) शास्त्री - आचार्य की पदवी प्राप्त की हुईं है । ।। मेरा परिचय ।। आनंद पाठक (आचार्य) ( साहित्याचार्य ) ब्रह्मरत्न अवार्ड विजेता (2015) B.a-M.a ( शास्त्री - आचार्य ) कर्मकांड भूषण - कर्मकांड विशारद ज्योतिष भूषण - ज्योतिष विशारद

Post a Comment

Previous Post Next Post