भगवान् को पवित्रा कैसे पहनाये ? pavitra pehnane ki vidhi |


भगवान् को पवित्रा कैसे पहनाये ?

भगवान् को पवित्रा कैसे पहनाये ?


श्रावण शुक्ल एकादशी जिन्हे पुत्रदा एकादशी भी कहते है |
इस दिन विधिविधान पूर्वक पवित्र लाकर उसे पञ्चगव्य
से या गङ्गाजल से धोकर संक्षिप्त में भगवान् को
प्रार्थना कर के भगवान की मुर्तिओ को - तस्वीरों को -
 पितृओ की तस्वीरों को पवित्र अर्पण कर सकते है |

यहाँ पर केवल में संक्षिप्त विधान बता रहा हु |
जैसे सरल विधि से पवित्रा कैसे पहना सकते है ?
संक्षिप्त विधि क्या है ?
कौन से मंत्र से पहना सकते है ?
कैसे रंग के पवित्र भगवान को पहना सकते है ?
कैसे पवित्रा अपने पितरो की तस्वीरो को पहना सकते है ?
पितरो की फोटो को कैसी माला पहनाये ?

पहले के समय में आज के समय जैसे सुशोभित
श्रृंगारित माला या पवित्र नहीं मिलते थे |
पहले के समय में सूत से बनाया हुआ अपने हाथो से
बनाया हुआ पवित्रा बेलकर भगवान् को
पहनाया जाता था |
हमारे शास्त्रों के अनुसार नौ सूत वाला पवित्रा सबसे
उत्तम माना गया है |
सत्ताईस सूत वाला पवित्रा मध्यम बताया गया है |

किन्तु आजकल सब हमें उपलब्ध है तो यह हम आजकल
 घर में ना बनाकर बाजार से ही खरीदकर लाते है |
लेकिन बाजार से सीधा कभी भी लाकर पवित्रा भगवान् को
 समर्पित नहीं करने चाहिए |

सर्वप्रथम लाये हुए पवित्रा को पञ्चगव्य या गङ्गाजल से
धोकर किसी स्वच्छ वस्त्र से उसे पोछ ले  |
पश्चात उसे अपने सामने या मंदिर में
रखकर निचे दी गए श्लोक से प्रार्थना करे |
क्रियालोप विधानार्थं यत्वया विहितं प्रभो |
मयैतत्क्रियते देव तव तुष्ट्यै पवित्रकं ||
न में विघ्नो भवेद्देव कुरुनाथ दयां मयि |
सर्वथा सर्वदा विष्णो मम त्वं परमा गतिः ||

केवल यह प्रार्थना कर के फिर आप
भगवान् की मूर्ति - भगवान् की तस्वीरो  और
पितरो की तस्वीरो को पवित्रा पहना सकते है |

|| अस्तु ||
karmkandbyanandpathak

नमस्ते मेरा नाम आनंद कुमार हर्षद भाई पाठक है । मैंने संस्कृत पाठशाला में अभ्यास कर (B.A-M.A) शास्त्री - आचार्य की पदवी प्राप्त की हुईं है । ।। मेरा परिचय ।। आनंद पाठक (आचार्य) ( साहित्याचार्य ) ब्रह्मरत्न अवार्ड विजेता (2015) B.a-M.a ( शास्त्री - आचार्य ) कर्मकांड भूषण - कर्मकांड विशारद ज्योतिष भूषण - ज्योतिष विशारद

Post a Comment

Previous Post Next Post