तुलसी माला धारण करने का उत्तम दिवस | Tulsi mala dharan karne ka uttam divas |



तुलसी माला धारण करने का उत्तम दिवस

तुलसी माला धारण करने का उत्तम दिवस


 कार्तिक शुक्ल एकादशी को भगवान् को तुलसी माला पहनाकर

वही माला स्वयं धारण करने से सभी पापो का विनाश हो जाता है |

माला भगवान् को पहनाते समय यह श्लोक बोले

तुलसी काष्ठ सम्भूते माले कृष्णजनप्रिये |

बिभर्मि त्वामहं कण्ठे कुरु मां कृष्ण वल्ल्भम् ||


इसी मंत्र को बोलते हुए  जब माला भगवान् के गले में से लेकर

स्वयं धारण करते है तब  श्लोक बोलकर तुलसी माला धारण करे |


| | अस्तु ||

karmkandbyanandpathak

नमस्ते मेरा नाम आनंद कुमार हर्षद भाई पाठक है । मैंने संस्कृत पाठशाला में अभ्यास कर (B.A-M.A) शास्त्री - आचार्य की पदवी प्राप्त की हुईं है । ।। मेरा परिचय ।। आनंद पाठक (आचार्य) ( साहित्याचार्य ) ब्रह्मरत्न अवार्ड विजेता (2015) B.a-M.a ( शास्त्री - आचार्य ) कर्मकांड भूषण - कर्मकांड विशारद ज्योतिष भूषण - ज्योतिष विशारद

Post a Comment

Previous Post Next Post