शिव जी का प्रिय अभिषेक | घी से स्नान | Ghee se shiv abhishek |

 


शिव जी का प्रिय अभिषेक

शिव जी का प्रिय अभिषेक


धृतस्न्नानस्य परमश्रेष्ठताज्ञेयम् 


लिङ्गस्य दर्शनं पुण्यं दर्शनात्स्पर्शनं शुभम् | 

स्पर्शनादर्चनं श्रेष्ठं धृतस्न्नान मतः परम् || 

शिवलिंग का दर्शन पुण्य प्रसूत होता है | दर्शन की अपेक्षा उसका स्पर्श करना शुभ है | स्पर्श की अपेक्षा अर्चन श्रेष्ठ माना गया है और धृत से स्नान करवाना तो परमश्रेष्ठ बताया गया है | 

 

इहामुत्रकृतं पापं घृतस्न्नानेन देहिनाम् | 

क्षमते शङ्करो यस्मात् तस्मात्स्न्नानं समाचरेत् || 

धृत स्नान से व्यक्ति द्वारा इहलोक परलोक में किए गए समस्त पापों को भगवान् शंकर क्षमा कर देते हैं | इस अर्थ में शिव स्नान को करवाना चाहिए | 


जलदीनां स्न्नानमाहात्म्यमाह 

 

दशापराधं तोयेन क्षीरेण तु शतं तथा | 

सहस्त्रं क्षमते दध्ना घृतेनाप्युतं शिवः || 

शिवलिंग को जल से स्नान करवाने से दस प्रकार के अपराधों का निवारण होता है | दूध से स्न्नान करवाने से सौ पाप नष्ट होते हैं | दधि से स्नान करवाने से हजार पापों का शमन होता है जबकि घृत से स्नान करवाने पर भगवान् शिव अयुत(दश हजार ) पापों को क्षमा कर देते हैं | 


नैरन्तर्येण यो मासं घृतस्न्नानं समाचरेत् | 

एकविंशत्कुलोपेतः क्रीडते दिवि रुद्रवत् || 

जो कोई प्रतिमास निरन्तर शिवलिंग को धृत से स्नान करवाते हैं, वे अपने इक्कीस कुलों को तारकर देवता बनते हैं और रुद्र के समान ही देवलोक में क्रीड़ा करते हैं | 


जलस्नानं पलशतं अभ्यङ्गः पञ्चविंशति | 

पलानां द्वेसहस्त्रे तु महासन्नानं तु भक्तितः || 

शिव को पच्चीस पल से स्नान करवाएँ तो वह अभ्यङ्ग होता है | सौ पलों जल से स्नान करवाएँ तो वह स्नान होता है | दो हजार पलों से भक्ति सहित स्नान करवाएँ तो वह महास्नान कहा जाता है | 


घृताभ्यङ्गे घृतस्नाने यत्नालिङ्गं विरुक्षयेत् | 

यवगोधूमजैश्चूर्णैः तोषयेद्गन्धयोजितैः || 

धृतभ्यंग और धृतस्नान करवाने के उपरान्त शिवलिंग की चिकनाई को दूर करके रुखा करने का प्रयास करना चाहिए | इसके लिए जौ और गेहूँ के आटे का प्रयोग सुगन्धित द्रव्यों को मिलाकर करें और शिव को सन्तुष्ट करने का यत्न करना चाहिए | 


सुखाष्णेनाम्भसा चापि स्न्नापयेत्तदनन्तरम् | 

घर्षयेद्बिल्वपत्रैश्च तव पीठं च शोधयेत् ||     

उक्त कृत्य के उपरान्त सुहाते सुहाते गर्म जल को लेकर स्नान करवाएँ और बिल्वपत्र लेकर उससे धीरे धीरे घिसाई करें और शिवलिंग की पीठ को शोधित कर सुखाएँ | 


|| अस्तु  || 

karmkandbyanandpathak

नमस्ते मेरा नाम आनंद कुमार हर्षद भाई पाठक है । मैंने संस्कृत पाठशाला में अभ्यास कर (B.A-M.A) शास्त्री - आचार्य की पदवी प्राप्त की हुईं है । ।। मेरा परिचय ।। आनंद पाठक (आचार्य) ( साहित्याचार्य ) ब्रह्मरत्न अवार्ड विजेता (2015) B.a-M.a ( शास्त्री - आचार्य ) कर्मकांड भूषण - कर्मकांड विशारद ज्योतिष भूषण - ज्योतिष विशारद

Post a Comment

Previous Post Next Post