नवग्रह दान समय | Grah Daan Time |

 

ग्रह दान 

नवग्रह दान समय 




बुधवार घटिका पञ्च शौरिर्मध्याह्नमेव च | 
चंद्रजीवयोः संध्यायां भौमस्य घटिकाद्वयम् || 
राहुकेत्वोऽर्धरात्रे च सूर्य शुक्रेऽरुणोदये | 
अन्यकाले न कर्त्तव्यं कृते दानन्तु निष्फलम् || 

 बुध का दान ५ घड़ी चढ़े, 
शनैश्चर का दुपहरी में, चन्द्रमा और 
बृहस्पति का सायंकाल को, 
मंगल का दो घड़ी दिन चढ़े, 
सूर्य और 
शुक्र का सूर्य उदय होने पर 
 राहु केतु का आधी रात को करे | 
अन्य समय दान करने से निष्फल होता है |

|| अस्तु || 
 
 
karmkandbyanandpathak

नमस्ते मेरा नाम आनंद कुमार हर्षद भाई पाठक है । मैंने संस्कृत पाठशाला में अभ्यास कर (B.A-M.A) शास्त्री - आचार्य की पदवी प्राप्त की हुईं है । ।। मेरा परिचय ।। आनंद पाठक (आचार्य) ( साहित्याचार्य ) ब्रह्मरत्न अवार्ड विजेता (2015) B.a-M.a ( शास्त्री - आचार्य ) कर्मकांड भूषण - कर्मकांड विशारद ज्योतिष भूषण - ज्योतिष विशारद

Post a Comment

Previous Post Next Post