सूर्य 12 नाम
भगवान् सूर्य के इन बारह नाम बहुत ही चमत्कारिक और सूर्य नारायण भगवान् के परमप्रिय नाम है | 
इन बारह नामो का प्रतिदिन पाठ कर सकते है | 
इन्ही बारह नामो से सूर्य भगवान् को अर्घ्य भी दे सकते है | 
इन्ही बारह नामो से सूर्य नमस्कार भी किया जाता है | 
![]()  | 
| सूर्य 12 नाम | 
इन बारह नामो का लाभ 
इन बारह नामो का पाठ या अर्घ्य देने से या सूर्य नमस्कार करने से मनुष्य के घर में सात पीढ़ी तक कोई अँधा जन्म नहीं लेता | 
नौकरी में प्रमोशन अटका या रुका हुआ हो तो उसके द्वार भी खुल जाते है | 
कोर्ट कचेरी क्षेत्र में विजय प्राप्ति होती है | 
विद्यार्थी को विद्या प्राप्त होती है | 
संतान हिन् को संतान प्राप्ति के द्वार खुल जाते है | 
शत्रुबाधा से मुक्ति मिलती है | 
सभी रोगो का निवारण मिलता है | 
भगवान् सूर्य के द्वादश नाम | 
ॐ मित्राय नमः | 
ॐ रवये नमः | 
ॐ सूर्याय नमः | 
ॐ भानवे नमः | 
ॐ खगाय नमः | 
ॐ पूष्णे नमः | 
ॐ हिरण्यगर्भाय नमः | 
ॐ मरीचये नमः | 
ॐ आदित्याय नमः | 
ॐ सवित्रे नमः | 
ॐ अर्काय नमः | 
ॐ भास्कराय नमः | 
यह है भगवान् सूर्य के परमप्रिय बारह नाम जिन्हे द्वादश नाम भी कहते है | 
नित्य सूर्य नारायण को अर्घ्य देने के बाद इसका प्रयोग करे | 
|| सूर्य द्वादश  नाम समाप्तः || 
Tags:
Navgrah
