भगवान विष्णु के दस नाम | Bhagavan Vishanu ke Das Naam |


 भगवान विष्णु के दस नाम

भगवान विष्णु के दस नाम



मत्स्यः कूर्मो वराहश्च नारसिंहश्च वामनः |
रामो रामश्च कृष्णश्च बुद्धः कल्कि तथैव च ||

एतानि दशनामानि स्मर्तव्यानि सदा बुधैः |
समीपेरोगिणो ब्रूयुर्बान्धवास्ते प्रकीर्तिताः ||

१. मत्स्य
२. कूर्म
३. वराह
४. नृसिंह
५. वामन
६. परशुराम
७. रामचन्द्र
८. कृष्ण
९. बुद्ध
१०. कल्कि

इन दस नामों का सदा स्मरण करे और
रोगी के समीप जाकर इन नामों को सुनावें वे बांधव हैं |

|| अस्तु ||
karmkandbyanandpathak

नमस्ते मेरा नाम आनंद कुमार हर्षद भाई पाठक है । मैंने संस्कृत पाठशाला में अभ्यास कर (B.A-M.A) शास्त्री - आचार्य की पदवी प्राप्त की हुईं है । ।। मेरा परिचय ।। आनंद पाठक (आचार्य) ( साहित्याचार्य ) ब्रह्मरत्न अवार्ड विजेता (2015) B.a-M.a ( शास्त्री - आचार्य ) कर्मकांड भूषण - कर्मकांड विशारद ज्योतिष भूषण - ज्योतिष विशारद

Post a Comment

Previous Post Next Post