शिवजी के 5 मुख के नाम | Shiva 5 mukh naam |

 

शिवजी के 5 मुख  के नाम 

शिवजी के 5 मुख  के नाम 


शिवजी के पांचमुखो का रहस्य 

शिवजी के 5 मुख  के नाम 
पांचप्रहर की पूजा में शिवजी के इन्ही
 मुखो की पूजा की जाती है 

ईशानं पुरुषं घोरं वामं संद्य महेश्वरम् || 
ईशानं सर्वभूतानां ईश्वरं प्रणमाम्यहम् | 
ईशानं वरदं शिवम् (देवं) ईशामनन्त नायकम् || 

उन महेश्वर ईशानमूर्ति है, तत्पुरुषमूर्ति है, 
अघोरमूर्ति, वामदेव और सद्योजात है, 
ऐसे ईशान को और सभी 
भूतप्राणियों के ईश्वर को मैं प्रणाम करता हूँ | 
वे ईशान, वरद, देव, ईश और अनन्त नायक हैं | 

|| शिवजी के 5 मुख  के नाम ||

karmkandbyanandpathak

नमस्ते मेरा नाम आनंद कुमार हर्षद भाई पाठक है । मैंने संस्कृत पाठशाला में अभ्यास कर (B.A-M.A) शास्त्री - आचार्य की पदवी प्राप्त की हुईं है । ।। मेरा परिचय ।। आनंद पाठक (आचार्य) ( साहित्याचार्य ) ब्रह्मरत्न अवार्ड विजेता (2015) B.a-M.a ( शास्त्री - आचार्य ) कर्मकांड भूषण - कर्मकांड विशारद ज्योतिष भूषण - ज्योतिष विशारद

1 Comments

  1. गुरूजी गायत्री मन्त्र के जप से किस भगवान/देवता की कृपा प्राप्त होती है और किस भगवान् के लोक जाने का भाग्य प्राप्त होता है

    ReplyDelete
Previous Post Next Post